प्रस्तावना गरीबी इंसान की जीवन की एक बाधा है जो उसे सफलता और खुसिया प्राप्त करने से रोकता है। वास्तव में एक अच्छा जीवन जीने के लिए यह काफी आवश्यक है की हमारे जीवन में गरीबी जैसी समस्या ना हो क्योंकि गरीबी ना सिर्फ ब्यक्ति को दुःख देती है बल्कि यह उसे गलत रस्ते पर भी ले जा सकती है। गरीबी क्या है ? हम गरीबी को भोजन उचित घर ,कपड़े दवाइया।,शिक्षा और एक जैसे मानवाधिकार की कमी के रूप में परिपभासित कर सकते है। गरीबी इंसान को लगतार भूखे रहने ,बिना घर के बिना कपड़ो के बिना शिक्षा के और उचित अधिकारों के बिना जीवन जीने के लिए मजबूर कर देती है। गरीबी के कारण और इसे दूर करने के उपाए हमारे देश में गरीबी के बहुत सारे कारन है इन करने को दूर करके ही गरीबी की समस्या को दूर किया जा सकता है गरीबी निम्न कारण है 1 शिक्षा की कमी 2 जनशख़या में लगतार बृद्धि 3 संक्रामक रोगो का फैलना इत्यादि शिक्षा की कमी से गरीब लोग जनशख़या नियन्तण नहीं कर पत्ते और वे लग्गतार गरीब होते जाते है। गरीब लोग कम शिक्षा के चलते कही पर काम भी नहीं कर पाते और गरीब होते जाते है। गरीबी दूर करने के लिए सबसे पहले गरीब लोगो को शिक्षित कारण जरूरी है इसके लिए जरूरी है की गरीब लोगो को शिक्षा के छेत्र में कुछ कदम उठाया जाए। गरीबी दूर करने के लिए गरीब लोगो के लिए काम की ब्यवस्था कराया जाए। किसी महापुरष ने कहा था की ,दुनिया में गरीब जन्मना कोई पाप नहीं है, मगर गरीब मर जाना पाप है ,. निष्कर्ष जीवन में गरीबी एक ऐसी बाधा है ,जो हमारे जीवन कई तरह की परेशानिया उत्पन करती है। गरीबी के कारन बच्चे अशिक्षित और कुपोषण के शिकार हो जाते है। यदि बास्तव में हम एकआदर्श समाज की अस्थ्पाना करना चाहते है तो पहले हमें गरीबी की समस्या से निजात पाना है।
nice essay
ReplyDelete