बेरोजगारी एक गंभीर समस्या
बेरोजगारी एक गंभीर समस्या सोने की चिड़िया कहलाने वाली हमारे देश की दशा आज कुछ ऐसी हो गयी है की आजादी के इतने सालो बाद भी हमारा देश किसी न किसी समस्या से लड़ता ही रहता है। आज भारत के सामने जो समशया फन फैलाए खड़ी है। उनमे से एक महत्वपूर्ण समस्या है बेरोजगारी।,लोगो के पाश हाथ है पर ,पर काम नहीं ,प्रशिक्षण है पर नौकरी नहीं ,योजनाए और उत्साह है पर औसर नहीं। बेरोजगारी समाज के लिए एक अभिशाप है इससे न केवल ब्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि बेरोजगारी पुरे समाज को प्रभावित करता है। भारत में सवा अरब लोग रहते है, यहाँ बेरोजगारी की समस्या बहुत ही बिकराल रूप धारण करे हुए है बेरोजगारी की समस्या किसी राष्ट्र के लिए कलंक है। यह समस्या तब उत्पन होती है जब काम की कमी और और काम करने वालो की अधिकता होती है। बेरोजगार उस ब्यक्ति को कहते है जो की बाजार में प्रचलित मजदूरी दर पर काम तो करना चाहता है लेकिन उसे काम नहीं मिल पा रहा हो। बेरोजगारी की परिभाषा अलग अलग होती है। जैसे अमेरिका में यदि किसी ब्यक्ति को उसकी qulification के हिसाब से नौकरी नहीं मिलती है तो उसे बेरोजगार कहते है। आज हमारे देश बेरोजगारी की समस्या में लगातार बृद्धि हो रही है हमारे आश पाश इतने लोग बेरोजगार है की क्या बताये। बेरोजगारी के चलते किसी भी युवा को अछि जॉब नहीं मिल प् रही है। यह समस्या हमारे देश के लिए बहुत ही बुरी है क्योंकि किसी देश के बिकाश में युवा का हाथ होता है पर युवा ही बेरोजगार होते जा रहे है। युवा लोग बेरोजगारी के आलम में कई बड़े गलत काम करने लगते है जिससे हमारे देश के बिकाश नहीं हो पायेगा। इसलिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जैसे रोजगार के बहुत सरे औसर देना चाहिए ,जॉब देना चाहिए जिससे युवा वर्ग को रोजगार मिले इससे हमारे देश का बिकाश हो। हमारा देश भारत चुकी युवाओ का देश है हमारे देश में सबसे अधिक युवा है। अगर युवा पीढ़ी को रोजगार मिलने लगा तो हमारे देश का बिकाश बहुत ही जल्द होगा। बेरोजगारी की वजह एक यह भी है की students अपने पढाई पर ध्यान नहीं देते और आगे चलकर बेरोजगार होते चलते जाते है इस समस्या में जितना योगदान सरकार का है उतना ही युवाओ का भी है क्योंकि युवा अच्छे से skills नहीं सिख पते है और अन्तःतः बेरोजगार हो जाते है। इस लिए सरकार और युवा दोनों को एक साथ काम करना चाहिए। जय हिन्द जय भारत
No comments:
Post a Comment